सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का टि्वटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल पर लिखा एलन मस्क कई ट्वीट भी किए

Twitter

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र बताते हैं कि पासवर्ड से समझौता हुआ है या फिर हैकिंग से जुड़े किसी लिंक पर क्लिक किया गया है।

खबर आ रही है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाउंट का नाम अपने आप बदल गया है। प्लेटफार्म पर नया नाम  एलन मस्क दिखाई दे रहा है। अकाउंट से पिछले कुछ वक्त में ट्वीट भी किए गए। हालांकि सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी टि्वटर अकाउंट होने की खबर आई थी।

 जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया था यह हरकत भी उन्हीं हैकर्स की हो सकती है। क्योंकि जो कंटेंट प्रधानमंत्री के हैक हुए ट्विटर अकाउंट पर दिख रहा था, वैसा ही कंटेंट इस पर भी देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र बताते हैं कि पासवर्ड से समझौता हुआ है या फिर हैकिंग से जुड़े किसी लिंक पर क्लिक किया गया है। ऐसा उसके द्वारा किया जा सकता है जो उस अकाउंट को हैंडल कर रहा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने अकाउंट को रीस्टोर कर लिया है। इसके बारे में आईटी मंत्रालय के द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री का भी हुआ था टि्वटर हैंडल हैक

कुछ वक्त पहले नरेंद्र मोदी का भी टि्वटर हैंडल कर लिया गया था। इसके बाद इस ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीएमओ की ओर से ट्विटर के सामने इसे उठाया गया और बाद में अकाउंट को हिफाजित कर लिया गया। यह पहली बार नहीं था कि प्रधानमंत्री से जुड़े ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ को अंजाम दिया गया। इससे पहले भी सितंबर 2020 में, उनके निजी वेबसाइट के हैंडल को हैक किया गया उस खाते से भी बिटकॉइन को बढ़ावा देने संबंधी पोस्ट किए गए थे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का ही अकाउंट ऐसा नहीं है जिससे बिटकॉइन को बढ़ावा देने संबंधी ट्वीट किए गए हों, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स जैसी मकबूल हस्तियों के टि्वटर हैंडल को हैक किया जा चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़