पीड़िता के परिवार से मिलने गए AAP सांसद संजय सिंह पर हाथरस में फेंकी गयी स्याही

Hathras

सिंह जब टीवी चैनलों को अपना बयान देने जा रहे थे तभी किसी ने उनके सफेद कुर्ते पर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने वाला व्यक्ति नारे लगा रहा था पीएफआई दलाल वापस जाओं।

हाथरस/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समुदाय की महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार एवं उसकी मौत के बाद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को उसके गांव जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। सिंह जब टीवी चैनलों को अपना बयान देने जा रहे थे तभी किसी ने उनके सफेद कुर्ते पर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने वाला व्यक्ति नारे लगा रहा था पीएफआई दलाल वापस जाओं। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) एक उग्रवादी इस्लामिक संगठन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़