अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा 15 मई तक स्थगित, राज्य सरकार ने किए आदेश जारी

Inter-state bus transport service
दिनेश शुक्ल । May 7 2021 11:32PM

वही अब सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि उक्त राज्यों से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित करने की अवधि बढ़ाकर 15 मई, 2021 कर दी गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ने 15 मई, 2021 तक कोरोना कर्फ्यू बढाने का निर्णय लिया है। इससे पहले राज्य शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 7 मई तक स्थगित किया गया था। वही अब सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि उक्त राज्यों से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित करने की अवधि बढ़ाकर 15 मई, 2021 कर दी गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़