Uttarakhand के ऋषिकेश में हुआ International Yoga Festival का आगाज

International Yoga Festival
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

कार्यक्रम में ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’, ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर), मानव धर्म रिमी, कृष्ण आचार्य योग मंदिरम (चेन्नई), राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान और शिवानंद आश्रम जैसे प्रसिद्ध संस्थान भाग ले रहे हैं।

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को यहां गंगा तट पर एक रिसॉर्ट में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि योग को भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में पूरी दुनिया में पहचान मिली है।

पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘‘योग के माध्यम से मन को प्रसन्न और तन को तंदुरुस्त रखा जा सकता है। यह नशे की आदत से लड़ने में भी मददगार साबित हो सकता है।’’ इस कार्यक्रम में ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’, ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर), मानव धर्म रिमी, कृष्ण आचार्य योग मंदिरम (चेन्नई), राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान और शिवानंद आश्रम जैसे प्रसिद्ध संस्थान भाग ले रहे हैं।

इसका समापन 21 मार्च को होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से गंगा रिसॉर्ट में वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए योगाचार्य स्वामी सुखबोधानंद ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर किसी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़