गुना किसान मारपीट मामले में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जाँच समिति गठित

Investigation committee constituted
दिनेश शुक्ल । Jul 16 2020 8:41PM

कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति के सदस्य घटना स्थल पर पहुँचकर समूचे प्रकरण के तथ्यों की जाँचकर प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपेंगे। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दलित किसान परिवार के साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने जो कार्यवाही की वह सोशल मीडिया और समाचार चैनलों के द्वारा देखी गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश के गुना जिले के जगतपुरा में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस प्रशासन की बर्बरतापूर्ण कार्यवाई को लेकर सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसमें पूर्व मंत्री बाला बच्चन, जयवर्धन सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, विधायक हीरा अलावा और कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं पूर्व महापौर भोपाल श्रीमती विभा पटेल को रखा गया है। कांग्रेस द्वारा गठित समिति शुक्रवार 17 जुलाई 2020 को गुना के जगतपुर जाकर पूरे मामले की जाँच करेगें। 

इसे भी पढ़ें: गुना में दलित दंपति को पीटे जाने के मामले में बोलीं मायावती, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार

कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति के सदस्य घटना स्थल पर पहुँचकर समूचे प्रकरण के तथ्यों की जाँचकर प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपेंगे। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दलित किसान परिवार के साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने जो कार्यवाही की वह सोशल मीडिया और समाचार चैनलों के द्वारा देखी गई है। पुलिसकर्मीयों ने दलित किसान परिवार के साथ विभत्स तरीके से पिटाई की साथ ही महिलाओँ के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसको लेकर आम जन में रोष का महौल है। भाजपा की शिवराज सरकार में किसानों के साथ इस तरह के मामले आम बात है। भाजपा की पिछली शिवराज सरकार में तो किसानों पर गोलियां चलवाई गई थी, जो किसी से छुपा नहीं है। वही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण कर भाजपा की शिवराज सरकार अपने आप को पाक साफ साबित कर इस पूरे मामले की लीपापोती में लग गई है।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़