PM की सुरक्षा चूक मामले के बीच पंजाब को मिला नया डीजीपी, चन्नी सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अफसर को चुना

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर उनके स्थान पर आईपीएस वीके भावरा को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि यूपीएससी ने 4 जनवरी को नए डीजीपी के लिए पंजाब सरकार को तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम सौंपे थे। जिसके बाद चन्नी सरकार ने वीके भावरा के नाम की मंजूरी दे दी।
चंडीगढ़। पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर उनके स्थान पर आईपीएस वीके भावरा को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। नए डीजीपी वीके भावरा 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। जिनके नाम पर चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने मुहर लगाई है।
इसे भी पढ़ें: सरदार पटेल की फोटो शेयर कर CM चन्नी ने PM मोदी पर कसा तंज, जिसे जान की फिक्र हो, उसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 4 जनवरी को नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के लिए पंजाब सरकार को तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम सौंपे थे। जिनमें वीके भावरा, दिनकर गुप्ता और प्रबोध कुमार के नाम शामिल थे। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने शुक्रवार की रात को वीके भावरा के नाम की मंजूरी दे दी।वीके भावरा ऐसे वक्त में पंजाब के डीजीपी बने हैं, जब फिरोजपुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। जिसको लेकर भाजपा ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है।IPS Viresh Kumar Bhawra has been appointed as the new DGP of Punjab on the consideration of the panel received from UPSC pic.twitter.com/mzdzEAPKdS
— ANI (@ANI) January 8, 2022
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में अनोखी FIR दर्ज, 150 अज्ञात लोगों पर लगाई गई IPC की धारा 283
क्या था पूरा मामला ?
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त गंभीर चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से प्रधानमंत्री मोदी को गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा। घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट आए। उन्होंने पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ना ही दो साल के बाद प्रदेश में अपनी पहली रैली को संबोधित कर पाए।
अन्य न्यूज़












