आईआरसीटीसी को सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत राजस्व रेलवे से साझा करने को कहा गया

Indian Railways
प्रतिरूप फोटो

यह व्यवस्था महामारी की शुरुआत के बाद से रोक दी गई थी। बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी ने सेबी को बताया कि रेलवे ने कहा है कि राजस्व साझा करने की व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी।

नयी दिल्ली| रेलवे ने अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग इकाई आईआरसीटीसी से कहा है कि वह अपनी वेबसाइट पर बुकिंग करने के वास्ते लिये जाने वाले सुविधा शुल्क से प्राप्त राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा रेलवे के साथ साझा करे।

यह व्यवस्था महामारी की शुरुआत के बाद से रोक दी गई थी। बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी ने सेबी को बताया कि रेलवे ने कहा है कि राजस्व साझा करने की व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी।

ग्राहकों से लिया जाने वाला सुविधा शुल्क टिकट के भाड़े में शामिल नहीं होता और यह वेबसाइट के जरिये टिकट बुक करने की आईआरसीटीसी द्वारा सुविधा देने के लिए वसूला जाता है।

इसे भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के नए आदेश से निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे पीएसयू

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़