महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का कर्त्तव्य : मुख्यमंत्री विजयन

Vijayan

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार का कर्त्तव्य है और उनके खिलाफ अपराधों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल स्थापित करने, एक हेल्पलाइन स्थापित करने और एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार का कर्त्तव्य है और उनके खिलाफ अपराधों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल स्थापित करने, एक हेल्पलाइन स्थापित करने और एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अपराजिता’ परियोजना के तहत इससे संबंधित शिकायत ऑनलाइन अथवा मेल आईडी पर की जा सकती है। विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शिकायत हेल्पलाइन पर भी की जा सकती है अथवा नोडल अधिकारी के मोबाइल फोन पर भी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में आठ लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से जो अन्य पहल की गईहैं उनमें पिंक प्रोटेक्शन परियोजना, परामर्श कार्यक्रम, उचित जांच नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई एवं जागरुकता अभियान चलाना शामिल है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक, निजी और साइबर स्पेस में महिलाओं को उनके खिलाफ होने वाले अपराधों से बचाने के लिए पिंक प्रोटेक्शन परियोजना शुरू की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़