मुझ पर केजरीवाल ने ही हमला करवाया था, AAP प्रमुख पर स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली में चुनावी दंगल के बीच स्वाति मालीवाल ने कहा कि पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा मुहैया करा रही है। ये वही गुंडा है जिसने मुझे अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में बेरहमी से पीटा था।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला किया और उन पर बिभव कुमार को बढ़ावा देने और पुरस्कृत करने का आरोप लगाया। दिल्ली में चुनावी दंगल के बीच स्वाति मालीवाल ने कहा कि पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा मुहैया करा रही है। ये वही गुंडा है जिसने मुझे अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में बेरहमी से पीटा था।
इसे भी पढ़ें: मोकामा में हुई गोलीबारी के बाद एक्शन में बिहार पुलिस, गैंगस्टर सोनू सिंह और अनंत सिंह का समर्थक गिरफ्तार
स्वाति मालीवाल ने आगे दावा किया कि इन 6 महीनों में अब मैं पूरी तरह से मानने लगी हूं कि मुझ पर यह हमला अरविंद केजरीवाल ने ही करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह विभव कुमार को इस तरह क्यों बचाते? उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर विभव कुमार नाराज हो गए तो देश को बता देंगे कि अरविंद केजरीवाल ने ही उन्हें कहा था कि मुझे मारो। इससे पहले मालीवाल ने दावा किया, "मुझे पीटने के लिए, अरविंद केजरीवाल जी ने अपने प्रिय गुंडे बिभव कुमार को भारी इनाम दिया है। वह अब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में पंजाब में शीर्ष प्रशासनिक पद पर हैं।"
इसे भी पढ़ें: मुझे मां-बहन की गाली... एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर लगाए संगीन आरोप
बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के निजी और राजनीतिक रूप से करीबी सहयोगी और प्रबंधक हैं और उन पर 13 मई को सीएम के आवास पर मालीवाल पर हमला करने का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था और देर रात एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पांच दिनों के लिए जेल भेज दिया। पुलिस हिरासत. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 100 दिनों से अधिक न्यायिक हिरासत के बाद उन्हें जमानत दे दी।
#WATCH | Delhi: AAP MP Swati Maliwal says, " Got to know that Punjab govt is providing Z+ security to Bibhav Kumar. This is the same goon who beat me up mercilessly inside the drawing room of Arvind Kejriwal. In these 6 months, now I have started believing completely that Arvind… pic.twitter.com/olfthK2alI
— ANI (@ANI) January 24, 2025
अन्य न्यूज़