इतालवी महिला ने साईं बाबा मंदिर में दिया सोने का मुकुट

[email protected] । Feb 10 2017 11:42AM

इटली की एक महिला ने विश्वप्रसिद्ध शिर्डी के साईंबाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपए मूल्य का सोने का मुकुट दान किया है। श्री साईं बाबा संस्थान के न्यासी ने यह जानकारी दी।

शिर्डी। इटली की एक महिला ने विश्वप्रसिद्ध शिर्डी के साईंबाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपए मूल्य का सोने का मुकुट दान किया है। श्री साईं बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साई दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है। तांबे ने बताया कि महिला पिछले नौ वर्षों से साईं बाबा की अनन्य भक्त है और प्रत्येक माह शिर्डी आती हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रुद्राक्ष दान में दिए थे। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। इतालवी महिला ने कहा कि वह इटली में साईं बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं। उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़