महंगाई की चिंता के बावजूद आईटीसी मजबूत वृद्धि दर्ज करेगी : संजीव पुरी

महंगाई की चिंताओं के बावजूद वह मजबूत वृद्धि की राह पर आगे बढ़ती रहेगी। कंपनी की सालाना आमसभा को बुधवार को ‘ऑनलाइन’ तरीके से संबोधित करते हुए आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी के रोजाना के उपभोग के सामान (एफएमसीजी) क्षेत्र में करीब 25 ब्रांड हैं।
कोलकाता। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लि. ने कहा है कि महंगाई की चिंताओं के बावजूद वह मजबूत वृद्धि की राह पर आगे बढ़ती रहेगी। कंपनी की सालाना आमसभा को बुधवार को ‘ऑनलाइन’ तरीके से संबोधित करते हुए आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी के रोजाना के उपभोग के सामान (एफएमसीजी) क्षेत्र में करीब 25 ब्रांड हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो का चयन सावधानी से किया गया है और इसमें वृद्धि की काफी गुंजाइश है।
इसे भी पढ़ें: पत्नी को केवल आमदनी का एक जरिया मानता था पति, कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला
पुरी ने कहा कि आईटीसी की आकांक्षा इन एफएमसीजी ब्रांड को विदेशी बाजार में ले जाने की है। कंपनी भविष्य के लिए तैयार क्षमताओं में निवेश जारी रखेगी। रणनीतिक गठजोड़ के जरिये कंपनी नए बाजारों का विकास करेगी। पुरी ने बताया कि आईटीसी ने साल के दौरान 110 उत्पाद पेश किए हैं। उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि कंपनी ने देशभर में एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स (आईसीएमएल) सुविधाओं का निर्माण किया है जिससे यह संरचनात्मक लाभ की स्थिति में है।
इसे भी पढ़ें: म्यांमार की सेना ने बिछाए बारूदी सुरंग, कई लोगों की मौत, कई लोग हुए दिव्यांग
पुरी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां अब सामान्य हो गई हैं और महामारी-पूर्व के स्तर से आगे हैं। ऐसे में कंपनी के परंपरागत सिगरेट कारोबार की स्थिति भी सुधरी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के कृषि कारोबार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और गेहूं, चावल, मसालों और तंबाकू की निर्यात वृद्धि मजबूत रही है।
अन्य न्यूज़












