जयराम ठाकुर ने कपिल महाशय के घर जा कर उनके निधन पर शोक प्रकट किया

Jai Ram Thakur

कपिल महाशय ने विश्व हिंदू परिषद में कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है । उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुःख की इस घड़ी में शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

शिमला ।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के प्रसिद्ध व्यवसायी कपिल महाशय के घर जा कर उनके परिवारजनों से मिले और उनके निधन पर शोक प्रकट किया।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कपिल जी की माताश्री रानी देवी सूद, पत्नी मीनाक्षी सूद, पुत्र विप्लव सूद, पुत्रवधु श्वेता सूद व बेटी विदुषी सूद से मिले और कपिल महाशय के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि कपिल महाशय एक व्यवसायी के साथ साथ एक समाज सेवक भी थे, वह समाज के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य करते रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: तीन विधानसभा क्षेत्रों व एक लोकसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन-2021 के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 2 नवंबर को होगी मतगणना

 

कपिल महाशय ने विश्व हिंदू परिषद में कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है ।

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुःख की इस घड़ी में शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मंत्री सुरेश भारद्वाज, चेयरमैन गणेश दत्त,प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कोषाध्यक्ष संजय सूद, महापौर सत्या कौंडल, पार्षद किमी सूद, आरती चौहान, शिमला के आयुक्त आदित्य नेगी, नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़