‘लालू कहां रहेंगे कहां नहीं’, इसका फैसला JMM नहीं, जेल प्रशासन करेगा: सुप्रियो

Lalu

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए कोई भी सीट न मिलने पर मंगलवार को राजद पर ‘राजनीतिक मक्कारी’ के आरोप लगाये थे। झारखंड की सत्ताधारी झामुमो ने राज्य गठबंधन में कांग्रेस के साथ राजद को भी शामिल किया है जबकि राजद के पास यहां सिर्फ एक विधानसभा सीट है।

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केन्द्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को साफ किया कि राजद प्रमुख, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कहां रहेंगे, कहां नहीं, इसका फैसला उनकी पार्टी नहीं करती है बल्कि इसका फैसला जेल प्रशासन एवं रिम्स प्रबंधन करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल से एक भी सीट न पाने के बाद झामुमो के बिहार में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने के फैसले से उपजी परिस्थितियों में रांची में रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू प्रसाद को मिली तमाम छूट वापस लिये जाने के कयासों के बीच बुधवार को भट्टाचार्य ने यह स्पष्टीकरण दिया। भट्टाचार्य से जब यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की इस टिप्पणी पर कि ‘इतनी मेहमाननवाजी काम नहीं आयी,’ सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को अपनी सेहत की चिंता करनी चाहिए। लालू जी कहां रहेंगे, कहां नहीं, इसका फैसला झामुमो नहीं करेगा। इसका फैसला जेल प्रशासन और रिम्स प्रबंधन करेगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: गुप्तेश्वर पांडेय को झटका, परशुराम चतुर्वेदी होंगे बक्सर से भाजपा उम्मीदवार

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में कोई सीट न मिलने पर झामुमो पर तंज कसा कि ‘इतनी मेहमाननवाजी’ काम न आयी’। उसने आरोप लगाया कि बिहार का महागठबंधन एक बार फिर से ठगबंधन ही साबित हुआ है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने एक बयान में कहा, ‘‘तथाकथित महागठबंधन आज फिर से ठगबंधन साबित हुआ। झामुमो ने सत्ता के लिये जिस प्रकार राजद के आगे घुटने टेके, उसके परिणाम सामने आने लगे हैं। चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिये मेहमाननवाजी काम न आई।’’ साहू ने कहा, ‘‘ जितनी ताकत हेमंत सरकार ने लालू जी के सेवा सुश्रुषा में लगाई उतना अगर राज्य के विकास के लिये सोचती तो राज्य का कुछ भला होता। परंतु जनता जानती है कि हेमंत सरकार एक छलावा है, यह सिर्फ सत्ता सुख के लिये बनी है, इसका विकास से कुछ भी लेना देना नहीं है।’’ नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में रिम्स में पिछले दो वर्ष से अधिक समय से इलाजरत हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के लिए लिखा पत्र, सक्षम बिहार बनाने के संकल्प को दोहराया

बिहार चुनाव से ठीक पहले कोरोना संक्रमण की आशंका की बात कह कर उन्हें रिम्स के निदेशक के भव्य बंग्ले में स्थानांतरित कर दिया गया था जहां राजद प्रमुख लालू पर लगातार बिहार के टिकटार्थियों से मिलने और राजनीतिक मुलाकातें करने के आरोप लगते रहे हैं। सुप्रियो ने भाजपा के आरोपों पर अपने जवाब में कहा, ‘‘भाजपा को लालू कहां रहेंगे कहां नहीं, इस बारे में जेल प्रशासन एवं रिम्स प्रबंधन से बात करनी चाहिए, हमसे नहीं।’’ इतना ही नहीं बिहार में महागठबंधन में मिलने वाली सीटों से असंतुष्ट होकर उससे अलग आज भाजपा-जदयू गठबंधन के साथ जाने वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को झामुमो ने ‘बिकाउशील इंसान पार्टी’ करार दिया। झामुमो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से वीआईपी पार्टी का चरित्र उजागर हो गया है।’’ अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी घोषणा बृहस्पतिवार को की जायेगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए कोई भी सीट न मिलने पर मंगलवार को राजद पर ‘राजनीतिक मक्कारी’ के आरोप लगाये थे। झारखंड की सत्ताधारी झामुमो ने राज्य गठबंधन में कांग्रेस के साथ राजद को भी शामिल किया है जबकि राजद के पास यहां सिर्फ एक विधानसभा सीट है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़