जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का भंडाफोड़, कश्मीर में 3 गिरफ्तार

jaish-module-busted-3-held-in-jk
[email protected] । Feb 7 2020 8:31PM

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पुलिस ने लाल चौक पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल जैश के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जैश सहयोगियों की पहचान नावेद उल लतीफ, शकील अहमद बंद और शमशाद मंजूर के रूप में की गई है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पुलिस ने लाल चौक पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल जैश के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जैश सहयोगियों की पहचान नावेद उल लतीफ, शकील अहमद बंद और शमशाद मंजूर के रूप में की गई है। वे सभी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं और हाल ही में प्रताप पार्क (लाल चौक) में हुई ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल थे।”

इसे भी पढ़ें: नगरोटा मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, एक जवान भी घायल

प्रवक्ता ने कहा कि तीनों आतंकी नेटवर्क बनाने और घाटी भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। अभी और गिरफ्तारियों और बरामदगी की उम्मीद है। शहर के लाल चौक इलाके में प्रताप पार्क के पास तैनात सीआरपीएफ जवान पर रविवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था जिसमें दो जवान और सात नागरिक घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir के नागरोटा में पुलिस पर फायरिंग करने वाले 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़