इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो से जयशंकर ने की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

Jaishankar
ANI
अभिनय आकाश । Jan 24 2025 6:26PM

सुबियांतो की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौते किए जाने की उम्मीद है। वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे। इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता यहां कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो से मुलाकात की। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वह भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत की अपनी राजकीय यात्रा की शुरुआत में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो प्रबोवो से मुलाकात करके खुशी हुई। जयशंकर ने कहा कि हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए उनके मार्गदर्शन और सकारात्मक भावनाओं को महत्व दें। उन्होंने कहा कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुबियांतो की भागीदारी हमारी पोषित मित्रता का उपयुक्त उत्सव होगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से वापस भेजे जाएंगे बिना कागज वाले 20 हजार भारतीय? आया एस जयशंकर का अहम बयान

सुबियांतो की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौते किए जाने की उम्मीद है। वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे। इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता यहां कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan को मिटा देंगे...भारत अकेला नहीं, अमेरिका के नए विदेश मंत्री का आक्रमक अंदाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में इंडोनेशिया की यात्रा की थी, जिस दौरान भारत-इंडोनेशिया संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया। पिछले साल 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की थी। भारत और इंडोनेशिया एक सहस्राब्दी से अधिक पुराने सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों के साथ घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़