जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एचटी इमाम के निधन पर जताया शोक

Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार एच टी इमाम के निधन पर शोक जताया। इमाम का बृहस्पतिवार को ढाका के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया था।

ढाका। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार एच टी इमाम के निधन पर शोक जताया। इमाम का बृहस्पतिवार को ढाका के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया था। सत्तारूढ़ आवामी लीग के कार्यालय सचिव बिप्लब बरुआ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि इमाम (81) ने यहां ‘कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल’ में बृहस्पतिवार को आखिरी सांस ली। इमाम का यहांइलाज चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ टैक्सी चालक एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया

ढाका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्री जयशंकर, भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और ढाका में भारतीय उच्चायोग ने कल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार हुसैन तौफीक इमाम के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की।’’ जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की आगामी यात्रा से पहले बृहस्पतिवार को एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने TMC उम्मीदवारों की सूची जारी की, भवानीपुर ने नहीं लड़ेंगी चुनाव

प्रधानमंत्री इस महीने बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ और बांग्लादेश-भारत के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर यहां आने वाले हैं। इमाम 1971 में युद्धकालीन सरकार में कैबिनेट सचिव रहे थे। देश में 2008 के चुनाव के बाद हसीना की अगुवाई में आवामी लीग की सरकार बनने पर इमाम को प्रधानमंत्री का जन प्रशासन विषयक सलाहकार नियुक्त किया गया था। फिर 2014 के चुनाव के बाद उन्हें प्रधानमंत्री का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़