जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा, नागरिकों की हत्या के पीछे पाक प्रायोजित आतंकवादी

jammu-and-kashmir-dgp-said-pak-sponsored-terrorist-behind-killing-civilians
[email protected] । Oct 18 2019 8:40AM

पुलिस प्रमुख ने सीमापार से राज्य में लगातार भयावह हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे ऐसे तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिये प्रभावी कदम उठाने का भी आह्वान किया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बृहस्पितवार को कहा कि इस सप्ताह एक सेव व्यापारी सहित तीन नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के रूप में हुई है। उन्होंने शांति के लिये खतरा बने ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया समर्थन: मनमोहन सिंह

पुलिस प्रमुख ने सीमापार से राज्य में लगातार भयावह हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे ऐसे तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिये प्रभावी कदम उठाने का भी आह्वान किया। हाल ही में पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के एक-एक निवासी की जम्मू-कश्मीर में अलग अलग आतंकी हमलों में मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक संबंधों को लेकर अब चीन ने दिया यह बड़ा बयान

पुलिस प्रमुख ने कहा,  पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी तीन नागरिकों की हत्या में शामिल हैं... इस तरह की हरकतें बहुत बर्बर और अमानवीय हैं। उन्होंने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस और सुरक्षा बल के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़