Jammu-Kashmir राजमार्ग बंद, मंगलवार को अमरनाथ यात्रा के लिए कोई जत्था जम्मू से रवाना नहीं होगा

Amarnath Yatra
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए कोई भी नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना नहीं होगा। यात्रा निलंबित रहेगी।’’

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण अमरनाथ यात्रा मंगलवार को निलंबित रहेगी क्योंकि तीर्थयात्रियों का कोई भी जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना नहीं होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए कोई भी नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना नहीं होगा। यात्रा निलंबित रहेगी।’’

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh:: बारात से वापस आती बस नहर में गिरी, हादसे में सात लोगों की मौत

क्षतिग्रस्त हिस्सों की पूर्ण बहाली के लिए काम करने के वास्ते राजमार्ग को बंद करने के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। सात हजार से अधिक तीर्थयात्री जम्मू में फंसे हुए हैं, खासकर भगवतीनगर आधार शिविर में, जबकि 5,000 से अधिक तीर्थयात्री रामबन जिले के चंद्रकोट आधार शिविर में फंसे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़