कश्मीर में पर्यटन सीजन ने पकड़ी तेज रफ्तार, 23 मार्च से होंगे ट्यूलिप गार्डन के दीदार

kashmir tulip garden

हम आपको बता दें कि पूर्व में सिराज बाग के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। ट्यूलिप गार्डन जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।

कश्मीर में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए 23 मार्च से खुलने जा रहा है। डल झील के किनारे स्थित इस ट्यूलिप गार्डन की बात ही अलग है। हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से ट्यूलिप गार्डन घूमने का आग्रह किया था। इस साल भी पर्यटन सीजन की शुरुआत होते ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य-सत्कार का आनंद लेने के लिए लोग पहुँचने लगे हैं, ऐसे में ट्यूलिप गॉर्डन उनके सैर-सपाटे को नया अनुभव प्रदान कर रहा है। हालांकि इस गार्डन को औपचारिक रूप से 23 मार्च को खोला जायेगा लेकिन अभी जो पर्यटक यहां पहुँचे हुए हैं उन्हें भी यहां घूमने की इजाजत दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हिस्से को आजाद कराएगी मोदी सरकार, मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

हम आपको बता दें कि पूर्व में सिराज बाग के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। ट्यूलिप गार्डन जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। यह लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस उद्यान को कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था।

इसे भी पढ़ें: मनोज सिन्हा बोले- जम्मू कश्मीर को आतंक एवं भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है लक्ष्य

ट्यूलिप गार्डन में इस वर्ष 60 किस्मों के लगभग 15 लाख फूल लगाए हैं। देखा जाये तो ट्यूलिप के फूल औसतन तीन-चार सप्ताह तक रहते हैं, लेकिन भारी बारिश या बहुत अधिक गर्मी इन्हें नष्ट कर देती है। पर्यटन विभाग ने कश्मीर घाटी में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के तहत ट्यूलिप गार्डन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना भी बनाई है। देखा जाये तो ट्यूलिप गार्डन स्थापित करने का उद्देश्य पर्यटकों को घूमने का एक और विकल्प देना और पर्यटन सीजन को आगे बढ़ाना था। तो कश्मीर का मौसम भी इस समय बेहद अच्छा है और ट्यूलिप गार्डन भी खुलने वाला है तो देर किस बात की, चले आइये कश्मीर। वैसे हम धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन की सैर आपको पहले ही करा देते हैं। आइये सीधे लिये चलते हैं आपको ट्यूलिप गार्डन जहां प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस गार्डन के अधिकारी और वहां आये पर्यटकों से बातचीत की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़