JDS ने सामान्य वर्ग में गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का किया समर्थन

jd-s-backs-bill-for-10-percentage-quota-for-poor-in-general-category
[email protected] । Jan 8 2019 4:16PM

जद(एस) के कर्नाटक से देवेगौड़ा समेत दो लोकसभा सांसद हैं। लोकसभा चुनावों से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आर्थिक रूप से कमजोर’ तबकों के लिए नौकरियों एवं शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण को सोमवार को मंजूरी दे दी।

बेंगलुरू। जद(एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने ‘आर्थिक रूप से कमजोर’ वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण उपलब्ध कराने के केंद्र के कदम का मंगलवार को समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता दल (सेक्यूलर) सवर्णों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण का समर्थन करता है।’ अनुभवी नेता ने कहा कि हम समाज के वंचित और कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए हमेशा खड़े हुए और खड़े होते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: सवर्णों को आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

जद(एस) के कर्नाटक से देवेगौड़ा समेत दो लोकसभा सांसद हैं। लोकसभा चुनावों से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आर्थिक रूप से कमजोर’ तबकों के लिए नौकरियों एवं शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण को सोमवार को मंजूरी दे दी। भाजपा के समर्थन का आधार मानी जाने वाली अगड़ी जातियों की लंबे समय से मांग थी कि उनके गरीब तबकों को आरक्षण दिया जाए। कांग्रेस ने इस कदम को ‘चुनावी नौटंकी’ करार दिया है। जद(एस) कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन के साथ सत्ता में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़