JEE-Main का पाठ्यक्रम छोटा किया गया

JEE-Main
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई सहित कई शिक्षा बोर्डों ने कोविड-19 महामारी के कारण हुए शैक्षणिक व्यवधान से निपटने के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाया है।

 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पाठ्यक्रम को सीबीएसई और अन्य स्कूल बोर्डों के फैसलों के मद्देनजर छोटा कर दिया गया है। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन पंजीकरण तिथियों सहित जेईई-मेन 2024 जनवरी परीक्षा के लिए कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की।

ऐसा भी पहली बार हुआ है कि एनटीए ने परिणामों की तारीख (12 फरवरी, 2024) पहले से घोषित कर दी है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई सहित कई शिक्षा बोर्डों ने कोविड-19 महामारी के कारण हुए शैक्षणिक व्यवधान से निपटने के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाया है।

44 शिक्षा बोर्डों ने पाठ्यक्रम पर परामर्श के लिए प्रतिक्रिया दी और अपनी स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर जेईई-मेन के पाठ्यक्रम को छोटा कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़