Jharkhand: धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा, तीन की मौत, कई के घायल होने की आशंका

coal collapse
ANI
अंकित सिंह । Jun 9 2023 3:50PM

टनल में कोयला निकालने के लिए सैकड़ों लोग घुसे थे, इसी दौरान खदान की छत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग खुदाई स्थल पर एकत्र हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है। टनल में कोयला निकालने के लिए सैकड़ों लोग घुसे थे, इसी दौरान खदान की छत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग खुदाई स्थल पर एकत्र हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। 

इसे भी पढ़ें: Accident: सड़क हादसे में पिता और बेटे ने गंवाई जान, पूरे गांव में मौत के बाद मचा कोहराम

एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अवैध खनन किया जा रहा था, तभी छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना से भगदड़ मच गई और भगदड़ की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सीआईएसएफ की टीमों ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी धनबाद संजीव कुमार ने कहा कि बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खुली खदान का हिस्सा ढह गया। एक शव बरामद कर लिया गया है। कई मौतों की पुष्टि की जा रही है। हम बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़