Jharkhand: पलामू में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, मौत

CRPF jawan
प्रतिरूप फोटो
Google creative common

शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।’’ गर्ग ने बताया कि जवान दो महीने की छुट्टी के बाद आठ जुलाई को वापस आया था।

मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। जवान की पहचान 31 वर्षीय प्रांजल नाथ के रूप में हुई है जो राज्य की राजधानी रांची से लगभग 180 किलोमीटर दूर, जिले के चियांकी गांव के पास स्थित सीआरपीएफ की 112 बटालियन के मुख्यालय में तैनात था। पलामू के सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषव गर्ग ने बताया, ‘‘घटना की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली', राहुल पर निशाना साधते हुए नड्डा बोले- प्रजातंत्र नहीं, उनकी नेतागिरी खतरे मे हैं

फिलहल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।’’ गर्ग ने बताया कि जवान दो महीने की छुट्टी के बाद आठ जुलाई को वापस आया था। पुलिस ने बताया कि जवान असम के तेजपुर के पिथखुवा इलाके का रहने वाला था। वह बूढ़ा पहाड़ में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियान में भी शामिल था, जिसे हाल ही में सुरक्षा बलों ने माओवादियों से मुक्त कराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़