Jharkhand : गोलीबारी की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने दावा किया कि मृतक टीपीएससी के सदस्य थे। एसपी ने बताया कि गोलीबारी दो गुटों के बीच रंजिश के कारण हुई और इस संबंध में कुंडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

झारखंड के चतरा जिले के गेंद्र गांव में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल एक संदिग्ध माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि 29 दिसंबर की घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसमें दो कथित माओवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

अग्रवाल ने कहा, एसआईटी ने प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीएससी) के सदस्य मोहन गंजू (20) को चतरा के लावालॉन्ग पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल भी जब्त की।

अधिकारी ने दावा किया कि मृतक टीपीएससी के सदस्य थे। एसपी ने बताया कि गोलीबारी दो गुटों के बीच रंजिश के कारण हुई और इस संबंध में कुंडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, घटना में शामिल अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़