जीतू पटवारी ने कहा शिवराज जी आप खुद निर्णय करें आप लायक है या नालायक

Jitu Patwari said
दिनेश शुक्ल । Sep 20 2020 10:17PM

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा शिवराज सिंह जी को लेकर कोई आरोप नहीं है, लेकिन अब आप खुद ही बताओ कि लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाई यह लायकी थी या नालायकी, आपने कहा कि सिंधिया जी का आभारी हूँ जिन्होनें सरकार गिरा दी जिनकी वजह से मैं मुख्यमंत्री बना पाया

भोपाल। हम अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लायक मानते है, प्रदेश के तीन बार चुनकर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को हम लायक मानते है, लेकिन जो व्यक्ति यह कहता था कि वह जनादेश के खिलाफ चिमटे से भी सत्ता छूना पसंद नहीं करेंगे लेकिन लोकतंत्र की हत्या कर दांतों से सत्ता दबा ली। अब शिवराज सिंह जी आप खुद ही बताओ कि वोट से बनी सरकार लायक होती है या नोट से बनी हुई सरकार। यह बता मध्य प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए कही। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा शिवराज सिंह जी को लेकर कोई आरोप नहीं है, लेकिन अब आप खुद ही बताओ कि लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाई यह लायकी थी या नालायकी, आपने कहा कि सिंधिया जी का आभारी हूँ जिन्होनें सरकार गिरा दी जिनकी वजह से मैं मुख्यमंत्री बना पाया, आपने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक सत्ता है तब तक यह ठाट है यह लायकी है या नालायकी, आपकी मंत्री कलेक्टर से सहयोग से जीतने की बात कही यह लायकी है या नालायकी।  

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2607 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,03,065 पर पहुंची

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आप प्रदेश को समभाव से देखने की बात कहते है, समदृष्ट्रि से देखने की बात कहते है फिर उज्जैन में महिला सीएसपी ने आपकी पार्टी के कार्यकर्ता को अनुशासन सिखाया तो आप जिस बेटी को दुर्गा कहते हो उस बेटी का ट्रांसफर कर दिया, छिंदवाड़ा में एक भ्रष्ट्र अधिकारी को अपने अधिकारों के लिए लोगों ने कुछ कहा तो आपने लोगों पर रासुका लगा दी। सांवेर में कलश यात्रा निकाली भाजपा ने गई हजारों लोग एकत्र हुए लेकिन आपने 12-15 लोगों के इकट्ठे होने पर रासुका लगवा दी, चुनाव है तो भूमिपूजन आयोजन पूरे प्रदेश को कोविड में झोक दिया। ग्वालियर में पंडाल लगाकर तथाकथित तौर पर आपकी पार्टी ने 76 हजार सदस्यता की बात कही लेकिन गणपति जी के पंडाल पर आपत्ति लेते हो जब भगवान के प्रति आपकी समदृष्ट्रि नहीं तो हमसे क्या होगी, जनता से क्या होगी। जीतू पटवारी ने कहा कि आप समभाव रखने की बात कहते है आपके अंतर्मन में पाप है, आप किचड़ की राजनीति की बात कहते है। प्रदेश में जन प्रतिनिधियों को बेचा खरीदा गया मंडी लगी क्या यही वह कीचड़ है।

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर में चुनावी दौरे पर कमलनाथ पहुँचे रानी झांसी की समाधी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि 15 साल के आपके शासन काल में आपने 6 किसानों की गोली मार कर हत्या करवा दी, 5 हजार किसानों के बच्चों पर आपने मुकदमें लगवा दिए यह लायकी थी या नालायकी, 1 लाख 30 हजार किसानों पर बकाया बिजली के बिलों को लेकर मुकदमें लगवा दिए यह लायकी थी या नालायकी, आपके 15 साल के शासन काल में 56 लाख किसान कर्जदार हो कृषि कर्मण पुरस्कार आप लेते हो 70 प्रतिशत किसान कर्जदार हो गया आप हम पर सवाल करते हो कि 10 दिन में कर्ज क्यों माफ नहीं हुआ। किसान आत्महत्या करने को क्यों मजबूर है यह बताओ आप लायकी या नालायकी का प्रमाण पत्र हम नहीं देते आप खुद बताओ।

फसल बीमा की राशि को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने समाचार पत्रों की कटिंग दिखाते हुए फसल बीमा में मिली किसानों की राशि का सच बताते हुए कहा कि किसानों के साथ सरकार फसल बीमा के नाम पर मजाक कर रही है। कृषिमंत्री कमल पटेल फसल बीमा का बखान कर रहे है केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार को प्रमाण पत्र दिया है कि 35 प्रतिशत गांवों के नाम ही पोर्टल पर नहीं है, पाँच लाख से अधिक किसानों के नाम ही बीमा में नहीं है जबकि उन्होंने प्रीमियम भरा है। जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर लाए गए अध्यादेशों का विरोध किया और विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा इसको पास न करने की अपील की। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान यह कहते है कि कांग्रेस सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बना था वह किस मुँह से कहते है जबकि आपने पाँच महिने में अस्पताल में बिस्तर पर बैठे-बैठे ही 70 प्रतिशत आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए। कमलनाथ जी के घर पर तो नोट गिनने की मशीन नहीं आई फिर यह मशीन किसके घर आई लोगों को भ्रमित करने की राजनीति बंद करें शिवराज जी। जीतू पटवारी ने मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव पर टिप्पडी को लेकर कहा कि मंत्री ने अरूण यादव का अपमान नहीं किया प्रदेश की जनता का अपमान किया है। उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री तुरंत ले।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल होकर बोली मेरी हुई घर वापसी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह उप चुनाव को लेकर सर्वे आ रहे है उससे विचलित होकर शिवराज जी ने यह लायक और नालायक का राग छेड़ा है। चुनाव में कांग्रेस सभी 28 सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बना रही है इससे शिवराज जी और उनकी पार्टी घबराई हुई है। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसान विरोधी जो अध्यादेश सरकार सदन में पास करने के लिए ला रही है उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी। यह अध्यादेश किसान विरोधी है उनकी फसलों, जमीनों को कार्पोरेट और बडे व्यापारियों द्वारा हड़पने की साजिश के तहत है। उन्होनें फसल बीमा में किसानों को मिल रही राशि को सरकार का किसानों के साथ मजाक बताया। वही नरसिंहपुर जिले की गाड़रवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल ने जिले में पुलिस अधीक्षक के संरक्षण में हो रहे अवैध रेत उत्खनन और शराब माफिया को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान धरना देने की बात कही। विधायक सुनीता पटेल ने पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर रेत माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने की बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़