झामुमो वंशवाद की राजनीति में विश्वास रखता है तभी हेमंत सोरेन, पत्नी और भाई को टिकट दिया: हिमंत

Himanta Biswa Sarma
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Oct 23 2024 2:20PM

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि झामुमो वंशवाद की राजनीति पर विश्वास रखता है तभी उसने पार्टी नेता हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और भाई के नाम शामिल हैं।

रांची । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) वंशवाद की राजनीति पर विश्वास रखता है तभी उसने पार्टी नेता हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने बुधवार को 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत के नाम शामिल हैं। असम के मुख्यमंत्री ने इसी सूची को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है। 

शर्मा झारखंड चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी हैं। उन्होंने उम्मीदवारों के बीच पारिवारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ झामुमो की उम्मीदवार सूची स्पष्ट रूप से वंशवाद की राजनीति को दर्शाती है।’’ उन्होंने तंज किया कि झामुमो में विविध उम्मीदवार नहीं हैं और अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा अतिरिक्त उम्मीदवार दे सकती है। उनका इशारा भाजपा से हाल में झामुमो में शामिल हुए नेताओं की ओर था। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़