JNU के छात्र 15 जनवरी तक शीत सेमेस्टर के लिए करा सकते हैं पंजीकरण

jnu-extends-winter-semester-registration-date-to-january-15
[email protected] । Jan 13 2020 8:42AM

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी। यह दूसरी बार है, जब एक हफ्ते में पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। इससे पहले इसकी तारीख पांच जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गयी थी।

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी। यह दूसरी बार है, जब एक हफ्ते में पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। इससे पहले इसकी तारीख पांच जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गयी थी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को एक परिपत्र में कहा कि छात्र बिना किसी जुर्माना के 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। इससे पहले शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख पांच जनवरी तक थी। 

इसे भी पढ़ें: JNU छात्रसंघ का दावा, पुलिस को दी गई थी हिंसा की सूचना लेकिन उसे अनदेखा किया गया

छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन के तहत छात्रों द्वारा सूचना और संचार सेवा (सीआईएस) प्रणाली को ठप किए जाने के बाद जेएनयू ने सोमवार को पंजीकरण की तारीख 12 जनवरी तक बढाने की घोषणा की थी।

इसे भी देखें: इस वजह से कुछ छात्रों को JNU हॉस्टल छोड़ देना पड़ा, VC ने किया खुलासा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़