गढ़डा में बोले जेपी नड्डा, विकास की राजनीति की संस्कृति और इसकी गंगोत्री है गुजरात

JP Nadda
ANI
अभिनय आकाश । Nov 23 2022 1:28PM

जेपी नड्डा ने कहा कि हम महात्मा गांधी जी के योगदान को नहीं भूल सकते, हम देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार साहब के योगदान को भी नहीं भूल सकते और आज भारत को आत्मनिर्भर बना रहे प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को भी नहीं भूल सकते।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के गढ़डा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में 3.60 करोड़ पक्के मकान लोगों मिले और गुजरात में 15 लाख मकान मिले हैं... पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पूरे देश में 11.78 करोड़ किसानों के खाते में हर चौथे महिने 2-2 हजार पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी का सपना है कि इस देश में कोई भी बिना पक्की छत के नहीं रहेगा, हम ऐसी कल्पना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज आप समझिए कि आपके वोट की क्या कीमत है। इस देश की स्थिति ये थी कि 70 साल से आम आदमी को मामूली से मामूली इलाज के लिए भटकना पड़ता था। 

इसे भी पढ़ें: Gujarat में नड्डा का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की, आपस में लड़वाने का किया काम

जेपी नड्डा ने कहा कि आज इलाज के लिए 5 लाख रुपये सालाना का हेल्थ कार्ड मिल रहा है और ये किसी जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीब लोगों को मिल रहा है। आज देश में गरीब का इलाज मुफ्त में हो रहा है। आज विकास और विकासवाद कांग्रेस को चारों खाने चित कर रहा है। वो परिवारवाद को लेकर आगे बढ़ते थे और हम विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। हमने यहां की स्थानीय समस्याओं को समाप्त करने का काम किया है। गुजरात मॉडल केवल एक विकास का मॉडल नहीं है बल्कि ये विकास की राजनीति की संस्कृति है और इस संस्कृति की गंगोत्री गुजरात है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के लिए भाजपा ने तैयार किया एक और बड़ा मेगा प्लान, 1 दिन में भगवा पार्टी करेगी 93 जनसभाएं

जेपी नड्डा ने कहा कि हम महात्मा गांधी जी के योगदान को नहीं भूल सकते, हम देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार साहब के योगदान को भी नहीं भूल सकते और आज भारत को आत्मनिर्भर बना रहे प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को भी नहीं भूल सकते। गुजरात की धरती वीरों, समाज सुधारकों और सामाजिक आंदलनों से समाज को जागृत करने वाली धरती है, यहां राष्ट्र पुरुष भी पैदा हुए और यहां से देश की राजनीति को एक नई दिशा भी दी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़