करीमनगर से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR

k-chandrasekhar-rao-campaign-to-start-from-karimnagar
[email protected] । Mar 16 2019 2:47PM

करीमनगर 2001 में टीआरएस के गठन के समय से ही इसका गढ़ रहा है। चंद्रशेखर राव इससे पहले करीमगंज से ही लोकसभा सांसद थे।

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव लोकसभा चुनाव के लिये अपने अभियान की शुरूआत रविवार को करीमनगर में एक जनसभा से करेंगे। करीमनगर 2001 में टीआरएस के गठन के समय से ही इसका गढ़ रहा है। चंद्रशेखर राव इससे पहले करीमगंज से ही लोकसभा सांसद थे।

इसे भी पढ़ें: KCR ने किया कैबिनेट का विस्तार, बेटा और भतीजा शामिल नहीं

पार्टी सूत्रों ने कहा कि टीआरएस के स्टार प्रचारक राव करीमनगर से चुनाव अभियान की शुरूआत करके राज्य में अलग अलग जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़