DMK के साथ गठबंधन पर बोले कमल हासन, हमें सीन दर सीन आगे बढ़ना है, अभी क्लाइमेक्स पर नहीं जाना

Kamal Haasan
ANI
अंकित सिंह । Feb 28, 2023 1:34PM
कमल हासन ने कहा कि गठबंधन के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता, हमें सीन दर सीन आगे बढ़ना है और अभी क्लाइमेक्स पर नहीं जाना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि दृश्य दर दृश्य कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए।

तमिलनाडु की राजनीति में इन दिनों अमिनेता से नेता बने कमल हासन की चर्चा खूब हो रही है। माना जा रहा कि कमल हासन DMK के साथ गठबंधन कर सकते है। इसी सवाल पर मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने कहा कि एमके स्टालिन और मैं दोस्त हैं। यह राजनीति से परे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक महान नेता के बेटे सीएम वो हैं जो चुनौती स्वीकार कर धीरे-धीरे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यह राजनीति पर बात करने का समय नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu Assembly by-election: नए-नए प्रलोभन देकर सफलता की आस कर रहे राजनीतिक दल

कमल हासन ने कहा कि गठबंधन के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता, हमें सीन दर सीन आगे बढ़ना है और अभी क्लाइमेक्स पर नहीं जाना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि दृश्य दर दृश्य कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए। वहीं, DMK सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि 2019 में, DMK ने सुनिश्चित किया कि चेन्नई में एक महागठबंधन बने। उन्होंने कहा कि 2021 में DMK के महागठबंधन ने तमिलनाडु चुनाव में बाजी मार ली। हमारे नेता ने आश्वासन दिया है कि 2024 के चुनावों में तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटें DMK गठबंधन द्वारा जीती जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: तमिल फिल्मों की सुपरस्टार से राजनीति की अम्मा तक का सफर, जानिए जयललिता की जिंदगी से जुड़े ये फैक्ट्स

दयानिधि मारन से जब पूछा गया कि क्या कमल हासन DMK के महागठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कमल हासन एक समान विचारधारा वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि वह डीएमके, डॉक्टर कलैगनार और एमके स्टालिन के अच्छे दोस्त रहे हैं। यह उनका (एमके स्टालिन) 70वां जन्मदिन है और वह उन्हें बधाई देने आए हैं। तमिलनाडु में हम यही करते हैं।  

अन्य न्यूज़