कमलनाथ ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, होगी उप चुनाव में हार की समीक्षा

Kamal Nath convenes meeting
दिनेश शुक्ल । Nov 10 2020 10:19PM

उप चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत की आशा थी लेकिन मंगलवार को मतगणना के बाद उनकी आशाओं पर पानी फिर गया। वही उप चुनावों में मिली आप्रत्याशित हार को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर जहाँ पूरी पार्टी सख्ते में है। तो वही पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने हार स्वीकार करते हुए इसे मतदाताओं का निर्णय बताया और उनका धन्यवाद किया। उप चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत की आशा थी लेकिन  मंगलवार को मतगणना के बाद उनकी आशाओं पर पानी फिर गया। वही उप चुनावों में मिली आप्रत्याशित हार को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

 

इसे भी पढ़ें: उप चुनाव में मिली शानदार जीत हमें आने वाले चुनावों में ऊर्जा देगी- विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी व महामंत्री राजीव सिंह ने बताया है कि बुधवार 11 नवंबर 2020 को शाम 6:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिन जिलों में चुनाव हुए उनके जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं 28 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों ओर कांग्रेस प्रत्याशियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु कहा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़