प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री पर बोले कमलनाथ, कोई आए या जाए फर्क नहीं पड़ता

Kamal Nath
अभिनय आकाश । Apr 22 2022 7:27PM

ध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशांत किशोर की पार्टी में संभावित एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि कोई आए या जाए, कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मध्य प्रदेश में पार्टी किसी पर भी निर्भर नहीं है।

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांक किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लगातार खबरे आ रही हैं। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करने को लेकर सोनिया गांधी की हरी झंडी मिल गई है। वहीं इसके साथ ही पीके की कांग्रेस में एंट्री को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशांत किशोर की पार्टी में संभावित एंट्री को लेकर  बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि कोई आए या जाए, कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मध्य प्रदेश में पार्टी किसी पर भी निर्भर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह बोले- अंग्रेजों की 'डंडा मार' पुलिस का समय समाप्त, अब टेक्नोलॉजी और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी

भाजपा के नरोत्तम मिश्रा द्वारा किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और कांग्रेस सांसद नेता कमलनाथ को 'सबक देने' की संभावना पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश में किसी पर 'निर्भर' नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि प्रशांत किशोर आए या न आए, हम तैयार हैं और मध्य प्रदेश में कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अगर किशोर कांग्रेस में आए, तो कमलनाथ को 'आराम' दिया जाएगा। कमलनाथ ने जनता से नहीं सीखा तो अब किशोर उन्हें पढ़ाएंगे। 2024 के चुनावों से पहले किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और उसमें सुधार करने के दावों पर विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: पिता ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, 14 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी

इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था, इसे "मृत घोड़ा" कहा था, जब किशोर ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में भव्य पुरानी पार्टी की बैठक में भाग लिया था। आप के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कांग्रेस की बैठक में किशोर की भागीदारी पर टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पीटीआई समाचार एजेंसी से कहा, “मरे हुए घोड़े को कोड़े मारने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस एक मरा हुआ घोड़ा है।”

इसे भी पढ़ें: जब मंच से अचानक ही शिवराज सिंह चौहान ने सुनाया भजन, बजने लगी तालियां, देखें video

किशोर को एक प्रमाणित ब्रांड बताते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने गुरुवार को कहा था कि चुनावी रणनीतिकार बिना किसी पूर्व शर्त के पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं और उनके शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी को मदद मिलेगी। अनवर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेना चाहती हैं और इस बारे में उनकी राय लेना चाहती हैं कि किशोर का पार्टी में प्रवेश फायदेमंद होगा या नहीं और फिर बहुप्रतीक्षित मामले पर निर्णय लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़