कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ी, बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद पुलिस का एक्शन

Kapil Sharma
ANI
अभिनय आकाश । Aug 11 2025 5:48PM

कनाडा के सरे स्थित कपिल के कैफ़े पर 7 अगस्त को एक और हमला हुआ था, जो एक महीने से भी कम समय में गोलीबारी की दूसरी घटना थी। इससे पहले 9 जुलाई को भी कैफ़े पर गोलीबारी हुई थी, जिससे कैफ़े और उससे जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई थीं।

कनाडा स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े में हाल ही में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कथित धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, एहतियात के तौर पर शर्मा के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कनाडा के सरे स्थित कपिल के कैफ़े पर 7 अगस्त को एक और हमला हुआ था, जो एक महीने से भी कम समय में गोलीबारी की दूसरी घटना थी। इससे पहले 9 जुलाई को भी कैफ़े पर गोलीबारी हुई थी, जिससे कैफ़े और उससे जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई थीं।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Coolie से Rajinikanth ने जीता दिल, फैन्स ने इसे कबाली के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया

एक महीने से भी कम समय में दो बार गोलीबारी

कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले रेस्तरां पर एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार गोलीबारी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सरे पुलिस सर्विस (एसपीएस) ने कहा कि उसके अधिकारी बृहस्पतिवार तड़के न्यूटन इलाके में हुई इस घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि, एसपीएस ने प्रतिष्ठान का नाम नहीं बताया लेकिन मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि निशाने पर शर्मा का कैप्स कैफे था। एसपीएस ने कहा सात अगस्त 2025 को तड़के लगभग 4:40 बजे अधिकारियों ने 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक कारोबारी प्रतिष्ठान के बाहर गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की। इसी प्रतिष्ठान पर 10 जुलाई 2025 को भी इसी तरह की घटना हुई थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कई गोलियां चलने से खिड़कियों और इमारत को नुकसान पहुंचा। 

पिछले महीने हुए हमले के अगले दिन कैफे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है। कैफे ने अपने बयान में कहा था, यह घटना दिल तोड़ने वाली है। हम इससे उबर रहे हैं,हार नहीं मानेंगे।” इसने अपने बयान में कहा कि हमने कैप्स कैफ़े की शुरुआत इस उम्मीद के साथ की थी कि स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिये गर्मजोशी पैदा कर सकें, समुदाय को करीब और ख़ुशी ला सकें। इस सपने में हिंसा का आ जाना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।” कैफ़े चार जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खोला गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़