Karnataka Assembly Election: खत्म हुआ मतदान, 2615 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में हुई बंद, 13 मई को आएंगे नतीजे

evm
ANI
अंकित सिंह । May 10 2023 5:27PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत अभियान से उत्साहित भाजपा जहां सत्ता में वापसी करना चाहती है, वहीं कांग्रेस का लक्ष्य 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले मजबूत वापसी करना है। चुनावों में मौजूदा बीजेपी, कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान खत्म हो गया। आखिरी के घंटों में मतदान में तेजी देखी गई। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। कर्नाटक में कुल 2615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में शाम पांच बजे तक 65.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत अभियान से उत्साहित भाजपा जहां सत्ता में वापसी करना चाहती है, वहीं कांग्रेस का लक्ष्य 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले मजबूत वापसी करना है। चुनावों में मौजूदा बीजेपी, कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 

इसे भी पढ़ें: दूध, हल्दी, नाग और बजरंग बली: कुछ ऐसा रहा कर्नाटक का चुनावी अभियान, ABCDE फैक्टर से कितना प्रभावित होगा मतदान?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में हुए मतदान में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार बी ए मोहिउद्दीन बावा के समर्थकों ने मंगलवार को एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की शिकायत बाजपे थाने में दर्ज की गयी है। संघर्ष में कथित रूप से घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं निजाम और हाशिर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़