अमित शाह से मिले कर्नाटक के मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई बात

karnataka CM with amit shah

शाह ने बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। मुख्यमंत्री बोम्मई के राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने की भी योजना है।

नयी दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल करने के दबाव के बीच राज्य के घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की। राष्ट्रीय राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर आए बोम्मई ने पिछले छह महीनों में उनकी सरकार की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्योरा दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘साथ ही मुख्यमंत्री ने अमित शाह के साथ राज्य के मामलों पर चर्चा की।’’ इसमें कहा गया है कि बोम्मई ने गरीबों के लिए जन समर्थक योजनाओं के फायदों पर इसाक द्वारा किया गया एक अध्ययन भी सौंपा। शाह ने बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। मुख्यमंत्री बोम्मई के राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने की भी योजना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़