कांग्रेस-JDS को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को बुलाना चाहिए: ममता

Karnataka governor should call Congress, JD(S) to form government in Karnataka, says Mamata Banerjee
[email protected] । May 16 2018 9:40AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल को लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करना चाहिए तथा कांग्रेस एवं जनता दल सेकुलर (जदएस) को अगली सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल को लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करना चाहिए तथा कांग्रेस एवं जनता दल सेकुलर (जदएस) को अगली सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए क्योंकि एकसाथ मिलकर दोनों दलों के पास बहुमत है। उनका बयान गोवा, मणिपुर में निकट अतीत में हुए सरकार गठन की प्रक्रिया के आलोक में आया है जहां सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बावजूद कांग्रेस को संबंधित राज्यपालों ने सरकार गठन के लिए निमंत्रित नहीं किया।

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘गोवा और मणिपुर का पूर्व अनुभव है जहां कांग्रेस को सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बाद सरकार बनाने के लिए नहीं निमंत्रित किया गया। अतएव यह राज्यपाल पर निर्भर करता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं क्या महसूस करती हूं कि हमें लोकतंत्र पर गर्व है। लोकतांत्रिक परंपराओं को आगे बढ़ने दें। मैं सोचती हूं कि चूंकि कांग्रेस और देवेगौड़ा की पार्टी पहले ही राज्यपाल से अनुरोध कर चुकी है कि वे मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। ऐसे में हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था का अवश्य ही सम्मान करना चाहिए।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़