सरकार बनाने का दावा पेश करने आए कांग्रेस नेताओं से नहीं मिले राज्यपाल

Karnataka, Karnataka Election Results congress live updates

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में दूसरे नंबर पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेडीएस के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए राज्यपाल से मिलने पहुंचे।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में दूसरे नंबर पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेडीएस के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया। बता दें कि कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देते हुए कुमारस्वामी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की है। 

ऐसे में कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कांग्रेस नेताओं को वापस लौटा दिया। हालांकि जेडीएस ऐसा दावा कर रही है कि वह 18 मई को सरकार बनाएंगे। बता दें कि बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 35,397 वोटों से जीत गए हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं लिखकर देने के लिए तैयार हूं कि हम ही चुनाव जीतेंगे। 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली से बेंगलुरू के लिए भेज दिया है। जबकि येदियुरप्पा ने अपना दिल्ली दौरा टाल दिया है और कहा है कि अंतिम परिणाम की घोषणा होने के बाद ही अगली रणनीति का ऐलान करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़