कर्नाटक : मैसुरु जिले के गांव में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत

वन अधिकारियों के अनुसार, मुल्लूर निवासी राजशेखर मूर्ति (58) पर एक आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया। घटना दोपहर के वक्त हुई, जब वह खुले मैदान में अपने मवेशियों को चरा रहे थे।
मैसुरु जिले के एक गांव में रविवार को बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद कुछ गांवों में दहशत फैल गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सारागुरू तालुक के मुल्लूर गांव के पास हुई।
वन अधिकारियों के अनुसार, मुल्लूर निवासी राजशेखर मूर्ति (58) पर एक आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया। घटना दोपहर के वक्त हुई, जब वह खुले मैदान में अपने मवेशियों को चरा रहे थे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के गृह जिले मैसुरु में एक महीने के अंदर बाघ के हमले में दो लोगों की जान जा चुकी है।
अन्य न्यूज़












