नए साल के मौके पर इन बातों का रखें ध्यान, पार्टी करने पर लग सकता है जुर्माना

police party
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 31 2022 11:08AM

दुनिया भर अब नए साल के इंतजार मे जुट गई है। अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए लोग आतुर हो गए है। नए साल के स्वागत में अगर जोश खोए तो ये काफी परेशानी वाला साबित हो सकता है।

दुनिया भर में नए साल का इंतजार हो रहा है। नए साल का स्वागत लोग या तो अपने परिवार के साथ करेंगे या फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करेंगे। नए साल का जश्न मनाते हुए कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होगा नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

नए साल का स्वागत करने में दुर्घटना का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। दिल्ली में 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर दिल्ली में 16,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी और 20 कंपनी की फोर्स भी अलग अलग तैनात रहेगी।

वहीं दिल्ली के अलावा मुंबई में भी सुरक्षा चाकचौबंद की गई है। मुंबई में पुलिस कमिश्नर विवेक फंसलकर का कहना है कि 31 दिसंबर को यहां 11,500 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए है। मुंबई के फेवरेट स्पॉट जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगाम चौपाटी, जुहू बीच, बांद्रा बस स्टैंड आदि शामिल है।

लोगों के हुजूम को देखते हुए मुंबई में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। पुलिस कर्मी हुड़दंग करने वालों पर लगाम कसने के लिए सादे कपड़ों में भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मुंबई में पुलिस ने 100 से अधिक जगहों पर चेक पॉइंट बनाए गए है। ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी की गई है। अगर रेव पार्टी या ड्रग्स लेते हुए कोई पार्टी की जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी। गौरतलब है कि सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाना गैर कानूनी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़