RML अस्पताल के दो डाक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

RML

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 353 हो गयी जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 पहुंच गयी है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दो चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार अस्पताल की दो महिला चिकित्सक संभवत: वायरस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुई होंगी।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित, पीड़ितों की संख्या 34 पहुंची

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 353 हो गयी जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 पहुंच गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़