CM केजरीवाल की केंद्र से अपील, हर हाल में कैंसिल हो 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

kejriwal
अभिनय आकाश । Apr 13 2021 3:32PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे।

देश के तमाम राज्यों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। लगातार तेजी से बढ़ते मामलकों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील, कोविड-19 रोगियों के लिये प्लाज्मा दान करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे।  केजरीवाल ने कहा कि अभी सीबीएसई की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे  CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़