केजरीवाल ने इमरान हाशमी के बेटे पर पुस्तक को सराहा

[email protected] । Apr 8 2016 11:45AM

केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के छह साल के बेटे को इमरान से भी बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए हाशमी को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के छह साल के बेटे को इमरान से भी बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए हाशमी को बधाई दी है। केजरीवाल ने बीती शाम ‘इंडियन इस्लामिक सेंटर’ में ‘किस ऑफ लव’ शीर्षक वाली हाशमी की पहली किताब के विमोचन के अवसर पर ये बातें कहीं। किताब को पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

इमरान हाशमी और 21 वर्षीय बिलाल सिद्दीकी किताब के सह लेखक हैं। पूरी किताब अभिनेता के चार वर्षीय बेटे अयान के किडनी के कैंसर से जूझने के दौरान उससे उबरने की उनकी यात्रा और इस दौरान हाशमी और उनकी पत्नी ने जो कुछ भी सहन किया उस लंबे संघर्ष के दौर की दास्तां कहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह किताब लिखने के लिए मैं इमरान और बिलाल को बधाई देना चाहता हूं। मैंने अभी तक यह किताब पढ़ी नहीं है लेकिन अब तक जो कुछ भी मैंने सुना है मुझे लगता है कि आपका बेटा आपसे भी बड़ा सुपरस्टार है।’’ अयान के कैंसर से ग्रस्त होने का पता चलने के बाद उसे सात महीने के उपचार के लिए कनाडा ले जाया गया था, जो ना केवल बहुत दुखदायी था बल्कि महंगा भी था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़