दिल्ली से अयोध्या तक फ्री तीर्थ यात्रा कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट में मंजूरी कल

Kejriwal government will make free pilgrimage from Delhi to Ayodhya
सत्य प्रकाश । Oct 26 2021 12:15PM

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों के लिए अयोध्या तीर्थ यात्रा योजना का ऐलान किया है। दो दिवसीय दौरे के दौरान पहुंचे थे अयोध्या सरयू नदी में आरती पूजन के बाद हनुमानगढ़ी पर भी किया दर्शन पूजन।

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दो दिवसीय दौरे के दौरान अयोध्या पहुंचे थे। जहां कल देर शाम सरयू नदी पर आरती की। तो वही आज हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन के बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई । और इस दौरान देशवासियों के लिए विनती की। और दिल्ली से अयोध्या तक के लिए फ्री तीर्थ यात्रा का भी ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा पर योगी के मंत्री का कटाक्ष, यूपी में जमीन तलाश रही कांग्रेस

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी भगवान श्री राम मेला का दर्शन किया हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं । अपने देश के लिए सभी देशवासी हमेशा खुश रहें। सबका मंगल हो कोरोनावायरस देश से खत्म हो। सभी लोग सुख शांति से जिए। और हमारे देश का खूब विकास हो ऐसी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं ।आज मुझे भगवान का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं चाहता हूं। यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो हर भारतवासी को मौका मिले सभी चाहते हैं। कि यहां पर आकर दर्शन करें वहीं कहा कि मैं छोटा सा आदमी हूं। लेकिन भगवान ने हमें बहुत कुछ दिया है मुझे जो कुछ भी मिला है मेरे पास जो भी क्षमता है। और मेरे पास जो भी साधन और ताकत है। उसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल यहां पर दर्शन कराने के लिए करूंगा। सबसे ज्यादा लोगों को सौभाग्य मिले मौका मिले और जितना भी मदद मैं कर सकता हूं मैं करूंगा।

इसे भी पढ़ें: फैजाबाद जंक्शन बना अयोध्या का कैंट स्टेशन, संतों ने सरकार को दी बधाई

वही कहा कि दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। इस योजना के तहत हम दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराते हैं। इसमें वैष्णो देवी, शिर्डी महाराज, रामेश्वरम जी, द्वारिका जी, जगन्नाथ पुरी जी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन सहित कई सारे जगहों की हम तीर्थ यात्रा करवाते हैं कल सुबह हमने स्पेशल कैबिनेट मीटिंग रखी है दिल्ली में 11:00 बजे और इस तीर्थ यात्रा में अयोध्या को भी कल शामिल किया जाएगा और अब दिल्ली के लोग अयोध्या का राम जन्म भूमि पर रामलला का भी दर्शन कर पाएंगे इस योजना के तहत आना जाना खाना पीना सब कुछ सरकार द्वारा कराया जाता है इसमें जनता को कुछ नही देना पड़ता हैं। अयोध्या के लिए यह योजना कल दिल्ली की कैबिनेट में मंजूरी हो जाएगी वही कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो सभी प्रदेशवासियों को अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए सबका फ्री में अरेंजमेंट करेंगे जैसे दिल्ली में किया है वैसे उत्तर प्रदेश में भी किया जाएगा हमने भी अंशदान दिया है लेकिन जान ऐसा होना चाहिए जो दाहिना हाथ दे और बाएं हाथ को पता ना चले यह हमारे भगवान के बीच की बात है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़