केजरीवाल की सम विषम योजना पर लोकसभा में उठा सवाल

[email protected] । Apr 25 2016 3:26PM

राजद से निष्कासित राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह एक ऐसी योजना है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, आम लोगों, गृहणियों और स्कूली बच्चों को परेशान करने वाली है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सम विषम योजना पर आज लोकसभा में करारा प्रहार करते हुए राजद से निष्कासित राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह एक ऐसी योजना है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, आम लोगों, गृहणियों और स्कूली बच्चों को परेशान करने वाली है। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए राजेश रंजन ने कहा कि इस सम विषम योजना से केवल सीएनजी कपंनियों और कार एवं बस निर्माता कंपनियों को फायदा होगा और प्रदूषण रोकने में इससे कोई मदद नहीं मिलने वाली है।

उन्होंने आईआईटी के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि छोटे वाहनों का कुल प्रदूषण में केवल 5 प्रतिशत हिस्सा है और 95 प्रतिशत प्रदूषण के कारकों पर चर्चा करने की बजाए एक छोटे से हिस्से पर बवंडर खड़ा किया जा रहा है। राजेश रंजन ने कहा, ''केजरीवाल की यह योजना केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम लोगों ने वोट देकर सरकार बनाई और यह मध्यम वर्ग के लोगों, गृहणियों, स्कूली बच्चों को परेशान करने का काम कर रही है। यह ऐसी पहल है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है। इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि इससे सीएनजी और कार कंपनियों को किस तरह से फायदा पहुंचाया जा रहा है।

आप सदस्य भगवंत मान ने इसका विरोध किया। संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कुछ सदस्यों ने स्पीकर से इस विषय पर राहत मांगी थी और कहा था कि कुछ सदस्यों को इससे असुविधा होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़