बार-बार टीवी पर आकर झूठ बोलते है केजरीवाल, प्रवेश वर्मा का दावा, भाजपा के साथ हैं झुग्गीवासी

Pravesh Verma
ANI
अंकित सिंह । Jan 13 2025 3:54PM

वर्मा ने दावा किया कि आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग जी ने जब आरटीआई लगाई तो जवाब आया कि बहुत सारे घर जो पहले की सरकार के समय से ही बनकर तैयार हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को घर नहीं दिया।

दिल्ली में सियासी हलचल के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जमकर वार किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने चाटुकारों के साथ आकर बार-बार मीडिया के सामने झूठ बोलते हैं। इन लोगों ने सिस्टम का मजाक बना रखा है। बार-बार झूठकर दिल्लीवासियों का खून चूस रखा है। बार-बार आप वाले भाजपा पर ये आरोप लगाते हैं कि ये सत्ता में आएंगे तो गरीबों की झुग्गियां तोड़ देंगे, लेकिन असल में झुग्गियां तोड़ने का काम कर कौन रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मेरे खिलाफ भ्रामक अभियान चला रहे केजरीवाल, मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं, रमेश बिधूड़ी ने कर दिया साफ

वर्मा ने दावा किया कि आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग जी ने जब आरटीआई लगाई तो जवाब आया कि बहुत सारे घर जो पहले की सरकार के समय से ही बनकर तैयार हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को घर नहीं दिया। दिल्ली के गरीबों से पैसा जमा कराया गया, लेकिन इन्हें मकान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पांच बंगलों को तोड़कर खुद के लिए शीशमहल बनाने वाले केजरीवाल ने गरीबों को घर तक नहीं दिया। केजरीवाल, बार-बार टीवी पर आकर झूठ बोलते हैं और दिल्ली वालों को डरा रहे हैं कि भाजपा सारी बस्तियों को उजाड़ देगी। 

भाजपा नेता ने कहा कि जरा सोचिए, जो भाजपा सरकार पीएम आवास के अंतर्गत पूरे देश के गरीबों को पक्का घर दे रही है, वो आपका घर कैसे तोड़ेगी! उन्होंने कहा कि सभी झुग्गीवासी जानते हैं कि 10 साल में कुछ नहीं हुआ, कोई विकास नहीं हुआ। अगर किसी को घर मिला है तो प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है, इसलिए हर झुग्गीवासी भाजपा के साथ है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शकूर बस्ती की झुग्गियों के निवासियों से झूठ बोलने और उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: अवध ओझा पटपड़गंज से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? केजरीवाल का आरोप, अब तक नहीं हुआ वोटर आईडी ट्रांसफर

वह केजरीवाल के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी झुग्गियों को तोड़ना चाहती है। सक्सेना ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ऐसी कोई योजना नहीं है और उन्होंने केजरीवाल को उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उपराज्यपाल ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के पास गए। उन्होंने वहां शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया है, वह सरासर झूठ है। उन्होंने 27 दिसंबर की डीडीए मीटिंग का हवाला देते हुए कहा कि एलजी ने शकूर बस्ती का 'लैंड यूज' बदल दिया है। एलजी ने कहा कि डीडीए ने न तो इस कॉलोनी का भूमि उपयोग बदला है और न ही डीडीए ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है। केजरीवाल जानबूझकर सफेद झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़