नोटबंदी पर केजरीवाल का अल्टीमेटम नाकाम: भाजपा

[email protected] । Nov 28 2016 5:18PM

दिल्ली भाजपा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका तीन दिन का अल्टीमेटम शुरू होने से पहले ही ‘‘नाकाम’’ हो गया।

दिल्ली भाजपा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका तीन दिन का अल्टीमेटम शुरू होने से पहले ही ‘‘नाकाम’’ हो गया। केजरीवाल ने 17 नवंबर को कहा था, ‘‘सरकार को तीन दिन के अंदर नोटबंदी फैसले को वापस लेना होगा। वरना विद्रोह होगा।’’

दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय ने दावा किया कि शहर के कारोबारियों ने इस मुद्दे पर आप के ‘‘हड़ताल के आह्वान’’ को खारिज किया। उपाध्याय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप की व्यापार शाखा ने कारोबारियों को एकजुट करने और कारोबार बाधित करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उनके उकसावे को पूरी तरह से खारिज किया। केजरीवाल को पद छोड देना चाहिए या नये चुनाव कराने चाहिए।’’ आप ने इसे बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उसने कभी किसी बंद का समर्थन नहीं किया। आप प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने ट्वीट किया, ‘‘आप, माकपा, तृणमूल कांग्रेस, जदयू, कांग्रेस, किसी ने भी भारत बंद का आह्वान नहीं किया, मुझे आश्चर्य है कि किसने आह्वान किया? आरएसएस??’’ इस मुद्दे पर केजरीवाल एक दिसंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे देश में कई रैलियां करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़