पंजाब को मिली बड़ी सौगात, खोले गए 400 नए मोहल्ला क्लीनिक, केजरीवाल ने कही गारंटी पूरी करने की बात

bhagwant mann and arvind kejriwal
ANI Image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को पंजाब में 400 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का ऐलान किया है। इन 400 नये क्लीनिक के साथ ही पंजाब में ‘आम आदमी’ क्लीनिक की कुल संख्या बढ़कर 500 हो गयी है। आने वाले समय में और ऐसे क्लीनिक खोले जायेंगे।

अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 400 नये ‘आम आदमी’ क्लीनिक की शुरुआत की और इसे ‘केजरीवाल की एक और गारंटी’ को पूरा किया जाना बताया। इन 400 नये क्लीनिक के साथ ही पंजाब में ‘आम आदमी’ क्लीनिक की कुल संख्या बढ़कर 500 हो गयी है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पंजाब में महज 10 महीने में आप सरकार ने 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी है कि भगवंत मान ने केजरीवाल की एक और गारंटी पूरी कर दी है। वह 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा लोगों से किये गये वादों का जिक्र कर रहे थे।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले गये हैं तथा आने वाले समय में और ऐसे क्लीनिक खोले जायेंगे। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और आप सांसद राघव चड्ढा भी इस मौके पर मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की सभी ‘गारंटी’ को पूरा किया जाएगा और उन्होंने पंजाब के लोगों से धैर्य रखने का आह्वान किया। उन्होंने पिछली सरकारों पर व्यवस्था को ‘नष्ट कर देने’ को लेकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। मान सरकार की तारीफ करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि महज 10 महीने में 26,000 सरकारी नौकरियां दी गयी हैं जो ‘बड़ी बात’ है। उन्होंने कहा कि अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मोर्चे पर मान सरकार 36 सरकारी विद्यालय के प्राचार्यों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेज रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब भी दिल्ली की तर्ज पर घर पर सरकारी सेवाओं की आपूर्ति शुरू करने जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़