केजरीवाल बोले- वर्षों बाद पंजाब को मिलने जा रहा ईमानदार मुख्यमंत्री

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 13 2022 7:22PM
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मौजूद केजरीवाल ने कहा कि यह रोड शो आप ने पंजाब के मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित किया है, जिन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा में पार्टी को भारी जीत दिलाई है।
अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कई वर्षों के बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी राज्य में ईमानदार सरकार देगी। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मौजूद केजरीवाल ने कहा कि यह रोड शो आप ने पंजाब के मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित किया है, जिन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा में पार्टी को भारी जीत दिलाई है। आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट पर जीत हासिल की है। केजरीवाल ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, ‘‘तुस्सी कमाल कर दिता...आई लव यू पंजाब।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि कई वर्षों के बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। यह (मान) बहुत ईमानदार हैं। एक ईमानदार सरकार गठित होगी।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने का एक-एक पैसा राज्य के लोगों पर खर्च होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम हर उस वादे को पूरा करेंगे, जो हमने लोगों से किया है।’’ केजरीवाल ने कहा कि अगर आप का कोई नेता या विधायक किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तोवह उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे। उन्होंने रेखांकित किया कि पंजाब के लोगों ने सुनिश्चित किया कि अनुभवी नेता जैसे प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और बिक्रम सिंह मजीठिया हार का स्वाद चखें। आप प्रमुख ने कहा कि केवल मान ही नहीं, पंजाब का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा।पंजाब के लोगों ने कमाल कर दित्ता।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2022
गुरू की पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब में आज धन्यवाद यात्रा निकाल इस इंकलाबी बदलाव के लिए पंजाब के 3 करोड़ लोगों का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/aR8lJNz3z9
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













