केजरीवाल, सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली

kejriwal-sisodia-sworn-in-as-members-of-delhi-assembly
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली और शपथ लेने के बाद ‘जय हनुमान’ का नारा लगाया। परंपरागत परिधान पहनकर आए बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों ने सदस्यों के तौर पर शपथ ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली और शपथ लेने के बाद ‘जय हनुमान’ का नारा लगाया। परंपरागत परिधान पहनकर आए बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली।

इसे भी पढ़ें: मोदी का विकल्प नहीं बन सकते, यह बात केजरीवाल समझ चुके हैं

अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गये मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही का संचालन किया। आज बाद में नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इससे पहले आज विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गये बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी शपथ ग्रहण करने के बाद इकबाल से गले मिले। बिधूड़ी और इकबाल सबसे पहले दिल्ली विधानसभा में 1993 में चुनकर आये थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़