विजयन ने सिल्वर लाइन परियोजना के विरोध को विकास-विरोधी कहकर खारिज किया

Kerala

परियोजना के खिलाफ केरल के विभिन्न हिस्सों में जारी विरोध-प्रदर्शन को खारिज करते हुए विजयन ने कहा कि इस तरह का विरोध विकास के खिलाफ है और सरकार द्वारा घोषित कोई भी परियोजना केवल कागजों तक ही सीमित नहीं रहेगी।

तिरुवंनतपुरम| केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की महत्वाकांक्षी सिल्वर लाइन रेल गलियारा परियोजना के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को स्पष्ट किया कि राज्य के लोगों के समर्थन से इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

परियोजना के खिलाफ केरल के विभिन्न हिस्सों में जारी विरोध-प्रदर्शन को खारिज करते हुए विजयन ने कहा कि इस तरह का विरोध विकास के खिलाफ है और सरकार द्वारा घोषित कोई भी परियोजना केवल कागजों तक ही सीमित नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों कांग्रेस और भाजपा पर राज्य की प्रगति के खिलाफ रुख अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि जनता इनके मंसूबों से वाकिफ है।

कोल्लम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, विपक्षी कांग्रेस ऐसे लोगों का समूह बन गयी है, जोकि राज्य के विकास के खिलाफ खड़े हैं और भाजपा ने भी ऐसा ही रुख अपना लिया है। जिन भी परियोजनाओं की घोषणा सरकार द्वारा की गई है, उन सभी का जनता के सहयोग से कार्यान्वयन किया जाएगा।

हालांकि, नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कोच्चि में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ सिल्वर लाइन रेल गलियारा परियोजना को लागू नहीं होने देगा, क्योंकि राज्य के लोग इसके पक्ष में नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़